प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियों में पाकिस्तान को भी नहीं बख्शा ।

PM NARENDER MODI, MODI, BJP,2019
PM NARENDER MODI

राजस्थान

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुनावी रैलियों में न सिर्फ अपने कांग्रेस पर हमला बोला, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी नहीं बख्शा। पीएम मोदी ने आज कांग्रेस पर उनकी जाति और निजी हमलों का जवाब देने के बाद पाकिस्तान पर भी हमला बोला। राजस्थान की एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा  पहले जो देश बम फेंकता था, वो आज कटोरा लेकर खड़ा है अलवर में पाकिस्तान पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल तक बम दागने की धमकी देने वाले आज कटोरा लेकर  खड़े हैं। यह हमारी  की जीत है। , पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन इतना तय है कि वे पड़ोसी देश पर कटाक्ष कर रहे थे। बता दें कि कर्ज में डूबे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका द्वारा इस्लामाबाद को दी जाने वाली मदद की रकम काफी कम कर देने के बाद पाकिस्तान आर्थिक संकट के दौर में फंसता जा रहा है। इससे उबरने के लिए उसने चीन की तरफ हाथ फैलाते हुए कम से कम एक से दो अरब डॉलर का कर्ज दोबारा मांगा है। अमेरिका ने न सिर्फ पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता रोकी है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की वजह से इस्लामाबाद को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में भी डाला है।

No comments