प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में कई बड़े मुद्दों पर की चर्चा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी की त्रिपक्षीय बातचीत।

BRICS, PM MODI
BRICS


आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने के अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स  (BRICSशिखर सम्मेलन से हटकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से त्रिपक्षीय बातचीत की। बैठक में मोदी ने साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी इस बात पर सहमत हैं कि आज आतंकवाद और कट्टरपंथ पूरी दुनिया के सामने चुनौती हैं आतंकवादियों के नेटवर्क और उनकी आवाजाही को रोकने के लिए ब्रिक्स और जी-20 देशों को साथ मिलकर काम करना होगा
BRICS, PM MODI
BRICS

आर्थिक अपराधियोें पर कार्रवाई पर दिया जोर

मोदी ने  बैठक के दौरान भगोड़े आर्थिक अपराधियोें पर कार्रवाई पर जोर दिया। पीएम मोदी ने जी-20 के सदस्य देशोें से आर्थिक अपराधियोें के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराधी और भगोड़े भी दुनिया के सामने खतरा हैं इनसे निपटने के लिए हमें साथ आना होगा मोदी ने कहा कि जापान-अमेरिका-भारत (जेएआई- जय) की बैठक लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित है। ‘जेआईए’ का अर्थ जीत से है। उन्होंने कहा कि यह बैठक तीनों देशों के विचारों को एकसाथ लाना है। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित देशों की भलाई के लिए हम सभी को  एक सुर में आवाज उठानी होगी

डोनाल्ड ट्रंप ने की भारत के आर्थिक विकास की सराहना

डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक में भारत के आर्थिक विकास की सराहना की. तीनों नेताओं ने संपर्क, सतत विकास, आतंकवाद निरोध और समुद्री एवं साइबर सुरक्षा जैसे वैश्विक एवं बहुपक्षीय हितों के सभी बड़े मुद्दों पर तीनों देशों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया

मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से की मुलाकात 

मोदी ने  चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से अलग-अलग  बैठकें कीं. इस दौरान मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। मोदी ने चिली के राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा से भी मुलाकात की और उनके साथ कारोबार, ऊर्जा, कृषि और स्वास्थ्य जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

No comments