2000 रुपये के नोट जल्द ही हो सकते है बंद

2000 रुपये का नोट जल्दी ही हो सकते है सर्कुलेशन से बाहर

printing of rs 2000 notes has been stopped
2000 rupees

 

भारतीय स्टेट बैंक की एक शोध रिपोर्ट में यह बात कही गई है कि RBI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2000 के नोटों का सर्कुलेशन घटा है रिपोर्ट के मुताबिक 2,000 रुपये के नोट से लेन-देन में कठिनाई को देखते हुए ऐसा लगता है कि रिजर्व बैंक ने या तो 2,000 रुपये के नोट की छपाई रोक दी या इसकी छपाई उसने कम कर दी है
आपको बता दें कि सरकार ने 8 नवंबर 2016 को पुराने 500-1000 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर 2000 रुपए का नोट शुरू किया था नोटबंदी के समय शुरू में नकदी की स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने के ध्येय से इसकी बड़ी मात्रा में छपाई की गई  नोटबंदी के कुछ समय बाद से ही ये आशंका लोगों को रह रह कर सताती रही है कि 2000 रुपये का नोट जल्दी ही सर्कुलेशन से बाहर हो जाएगा
बता दें कि 10 अगस्त 2018 को ही सरकार की ओर से साफ किया गया कि 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का कोई प्रस्ताव नहीं है इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री राधाकृष्णन ने कहा,‘ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है
2000 रुपये के नोट को वापस लेने की खबर को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 28 नवंबर 2018 को जारी किए इन आंकड़ों से  मिली कि 9 नवंबर और 23 नवंबर के बीच 11,600 करोड़ रुपये की कमी आई है विशेषज्ञों के मुताबिक करेंसी मे कमी 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की वजह से आया है 

2000 नए नोटों की छपाई मे आई कमी

लोकसभा में वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर की स्थिति के अनुसार रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के 1,695.7 करोड़ नोट छापे जबकि 2,000 रुपये के 365.40 करोड़ नोट की छपाई की  इसका मतलब है कि उच्च मूल्य वर्ग के बाकी बचे (15,787 अरब रुपये - 13,324 अरब रुपये) 2,463 अरब रुपये की मुद्रा छोटी राशि के नोटों में छापी गई हो केंद्रीय बैंक ने इस  राशि के 50 और 200 रुपये के नए नोटों की छपाई की हो

No comments